Notification texts go here. Contact Us Buy Now!

फ्रीलांसिंग क्या होता है?फ्रीलांसर कैसे बने? फ्रीलांसिंग में काम कैसे करे? फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?फ्रीलांसर वेबसाइट

Admin

 नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग
 https://hindichats.blogspot.com/?m=1
पर आपका स्वागत है।क्या आप भी फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाना चाहते है? फ्रीलांसर क्या होता है? फ्रीलांसर कैसे बने ?फ्रीलांसिंग की अच्छी वेबसाइट कोन सी है अगर आप भी इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पे आए है।   

हमारे देश मे नौकरियों कि कमी होने के कारण बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है। आज के समय में लगभग 60-70% लोग बेरोजगार घूम रहे है। हमारे देश के हजारों युवा हर साल कई प्रकार पढ़ाई करके डिग्री लेते है और उसके बाद उन्हें घर पे बैठना पड़ता है। ऐसा इस वजह से होता है क्युकी नौकरियों कमी के कारण युवाओं को उनके ज्ञान के अनुसार नौकरी नहीं मिल पाते है। और इतनी डिग्री लेकर

पढ़ाई करने वाले लोग कम सैलरी वाली जॉब करना पसंद नहीं करते जिसमे की सैलरी 15000-10000 या उससे भी कम हो। लेकिन जब से इंटरनेट आया है तबसे बहुत सारे काम पहले से बहुत आसान हो गए हैं। यह तक की अब तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बही बहुत सारे तरीके आ चुके हैं। जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कम सकते है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त आपने भी कभी ना कभी ऐसा विज्ञापन जरूर देखा होगा जिसमे लिखा होता है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाइए। आपके दिमाग मै भी ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर घर पर बैठकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। तो मै आप लोगो कों बता दूं कि इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। इंटरनेट पे पैसे कमाने के कई तरीके है। जैसे - ब्लॉगिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन , एफिलिएट मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, app and web developing. ये सभी काम घर बैठे ऑनलाइन किए जाते है। लेकिन दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हमे बहुत ही धैर्य रखना पड़ता है। खासतौर पर ब्लॉगिंग और यूट्यूब में हमे काफी मेहनत और समय दोनों लगते हैं और बहुत समय के बाद हम इसमें से पैसे कमा पाते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में एक और तरीका भी है जिससे हम कम समय में भी काफी पैसे कमा सकते हैं। और आज हम उसी तरीके के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस तरीके को फ्रीलांसिंग (Freelancing) कहते हैं। इसके बारे में आपने कही ना कही पढ़ा या सुना जरूर होगा। इस तरीके से आज हजारों लोग लाखों मै पैसे कमा रहे है।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको फ्रीलांसिंग के बारे में बताएंगे जिसमे हम आपको फ्रीलांसिंग क्या है? फ्रीलांसिंग में काम कैसे होता है? फ्रीलांसर कैसे बने? इन सभी बातों के बारे में बताएंगे। ताकि आप भी हमारी इस जानकारी जरिए घर बैठकर पैसे कमा पाए। सबसे पहले हम बात करेंगे कि -

फ्रीलांसिंग क्या होता है? What is Freelancing?

अगर किसी व्यक्ति में कोई कला है तो वह व्यक्ति अपनी उस कला को दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और उपयोग करने वाला व्यक्ति उस इस काम के पैसे दे। इसी को फ्रीलांसिंग कहते हैं। इसका मतलब यह कि कि यदि आपके अंदर कोई भी टैलेंट है जैसे - फोटोशॉप, writing, पेंटिंग, म्यूजिक, डिजाइन, इमेज एडिटिंग, voice over आदि। अगर दूसरे व्यक्ति को इनमे से कुछ काम करवाना है चाहे उसे फोटो बनवानी हो या कोई डिज़ाइन बनवानी हो या कुछ और करवाना हो। और आपके पास वो टैलेंट है तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते है। आपके काम के बदले में वो व्यक्ति आपको पैसे देगा। इसे है फ्रीलांसिंग कहते हैं। जो व्यक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन सर्विस देता है उसको फ्रीलांसर Freelancer कहते हैं। फ्रीलांसिंग कई तरीकों से हो सकती है। ऑनलाइन चाहे जैसा भी काम हो जैसे - content writing, blogging, designing, seo, link building, video making, digital marketting, graphic designing, animation ये सभी काम फ्रीलांसिंग में शामिल होते है। अगर इनमे से किसी भी काम में आप एक्सपर्ट है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आप किसी विशेष कंपनी या फर्म में काम नहीं करते हैं बल्कि इसके लिए आपको खुद clients ढूंढने होते हैं और उन clients के लिए काम करना होता है। आप जितने क्लाइंट्स ढूंढते रहने है और उनके लिए काम करते रहना है। तो फ्रीलांसिंग एक स्किल बेस्ड जॉब होती है जिसमे लोग अपने कौशल और हुनर से ऑनलाइन पैसे कमाते है। 

फ्रीलांसिंग का काम कहां होता है? Where does freelancing work?

अभी तक आप लोगो को यह समझ आ गया होगा की फ्रीलांसिंग/फ्रीलांसर क्या होता है। और यह काम कैसे करता है। अब सवाल यह है कि फ्रीलांसर और उसके क्लाइंट्स एक दूसरे के साथ संपर्क कैसे करते हैं? क्युकी फ्रीलांसिंग में सारा काम ऑनलाइन होता है तो क्लाइंट्स और फ्रीलांसर दोनों एक दूसरे को सामने से देख नहीं सकते तो उनके बीच में किसी प्रोजेक्ट कि बातचीत और डील कैसे होती है? तो मै आप लोगो को बता दू की ऑनलाइन फ्रीलांसर और क्लाइंट्स को ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे कोई व्यक्ति इंटरनेट पे सोशल नेटवर्किंग के द्वारा फ्रीलांसर य क्लाइंट्स से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या organisation के जरिए client और फ्रीलांसर के बीच प्रोजेक्ट की डील हो जाती है। लेकिन क्लाइंट्स या फ्रीलांसर ढूंढने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह है freelancer websites. इसके द्वारा है फ्रीलांसर को काम मिलता है क्युकी यह भरोसेमंद होती है। फ्रीलांसिंग वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफॉर्म देती है जिससे buyer और फ्रीलांसर एक दूसरे को ढूंढ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। आज के समय में इंटरनेट पे बहुत सारे फ्रीलांसर वेबसाइट्स मोजूद है जहा से आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं। कुछ अच्छे फ्रीलांसिंग साइट्स के नाम है - Fiverr, Upwork, toptal, peoplehour, freelancer, project4hire, 99designs आदि। घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए ये बेहतरीन वेबसाइट्स है लेकिन यहां पर सफल होने लिए कुछ समय भी लग सकता है। इन websites के जरिए आप अपनी एक पहचान बना सकते हैं। यदि एक बार आप फ्रीलांसिंग बिजनेस में कामयाब हो गए तो आप यह पर 50$/प्रतिघंटे भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग में काम करने कि खास बात यह है

 कि यहां पर किसी भी प्रकार कि कोई पाबंदी नहीं होती है कोई work pressure नहीं होता है। और आप जब चाहें घर में बैठकर काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग साइट्स काम करने वाले और काम करवाने वाले के बीच में एक ब्रिज जैसा होता है इन साइट्स पर क्लाइंट्स और फ्रीलांसर दोनों ही रजिस्टर्ड होते हैं। जब भी किसी व्यक्ति या किसी कंपनी को कोई काम करवाना होता है तो वह upwork, या fiverr है किसी अन्य साइट पर जाता है और अपना काम पोस्ट कर देता है उसके बाद फ्रीलांसर अपने काम और अनुभव के हिसाब से उस काम को करने के लिए अप्लाई करते है। जिस फ्रीलांसर की पहचान, काम और दाम क्लाइंट्स को पसंद आता है उसे hire कर लिया जाता है। फ्रीलांसर क्लाइंट्स के द्वारा निर्धारित समय पर काम पूरा करके दे देता है और इसके काम के बदले उसे पैसे मिलते हैं। जिस वेबसाइट के जरिए फ्रीलांसिंग का काम होता है उसे भी buyers और freelancers दोनों से कमीशन मिलता है।

फ्रीलांसिंग की जॉब कैसे करें? How to do freelancing job? Freelancer pe Registration kaise kare-

जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्रीलांसिंग एक स्किल बेस्ड जॉब है। जिसमे व्यक्ति अपने टैलेंट से पैसे कमाता है। इसीलिए अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो पहले अपने टैलेंट को पहचानिए की आप क्या कर सकते हैं? ऐसा कोन सा काम है जिसे करना आप बहुत पसंद करते है? अपने टैलेंट को पहचानने के बाद निरंतर उसपे काम कीजिए और अपने हुनर को बेहतर बनाए। फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी भी एक काम मै प्रोफेशनल होना बहुत जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति एक कंटेंट राइटर है और उसे लिखना पसंद है

और आप चीजो को अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर सकते है वह फ्रीलांसिंग में अपनी पहचान बना सकता है। लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है और आपको यह नहीं पता कि किस चीज़ को बेहतर तरीके से explain करने में किन - किन चीजों इस्तेमाल करना चाहिए तो आप अपने काम को सही से नहीं कर पाएंगे। कहने को मतलब यही है कि आप जिस भी प्रोफेशनल को चुने आपकों उस काम को पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही वो काम आपको पसंद भी होना चाहिए जिससे आप उस काम को अपने लिए हुए समय में अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे। अपने टैलेंट को निखारने और किसी प्रोफेशनल बनने के बाद फ्रीलांसिंग में जॉब करने के लिए आपको कुछ खास चीज की जरूरत होगी। जैसे - कंप्यूटर या लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट फोन, एक email account, और bank account. क्युकी फ्रीलांसिंग का काम ऑनलाइन होता है तो इन सभी चीजों को आपको अवश्य जरूरत पड़ेगी। ये सारी चीज पूरी करने के बाद आपको एक फ्रीलांसर वेबसाइट पे एक account बनाना होगा जिससे आप एक registered फ्रीलांसर बन जाएंगे और आपको तुरंत काम मिलने लगेगा। फ्रीलांसिंग साइट में अकाउंट बनाते समय आप अपने बारे में और अपने काम के बारे में अच्छी तरह से explain करें जैसे कि आप कहा से है? और आप वो काम कब से कर रहे हैं? आपने वो काम कैसे सीखा? आदि सभी चीज़े लिखे। उसके बाद अपने पहचान के लिए अपनी फोटो upload करें क्युकी फोटो आपकी identity कि तरह काम करता है जिससे सामने वाले को ये पता हो कि उसका काम कोन कर रहा है। 

आप जिस काम में माहिर है उस काम के लिए सही कीमत निर्धारित करें। जिससे जो भी आपसे ये काम करवाना चाहता है उसे है मालूम हो कि उसे कितने पैसे देने होंगे। ये कुछ ऐसे चीज़े थी जिनसे आपको अकाउंट बनाने के समय ध्यान में रखकर डिटेल्स भरनी है। जब आप फ्रीलांसर के रूप में काम करना शुरू करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे प्रोजेक्ट आयेंगे। जिसमे आप अपनी योग्यता और अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी काम select कर सकते हैं। और उस काम को पूरा करके पैसे काम सकते है। अगर आप घर बैठे ही पार्ट टाइम जॉब य पैसे कमाना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है और साथ ही आप छोटे कामो को करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। काम करते वक्त इस बात को ख्याल रखे कि आप जो भी काम करे उस पूरे मन से करे क्युकी काम खत्म होने के बाद काम करवाने वाले जो रिव्यू लिखता है आपका अगला क्लाइंट्स उसे जरूर देखता है।

आशा करता हूं कि फ्रीलांसिंग से जुड़े आपके मन भी को भी सवाल रहे होंगे आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन मे कई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। 




Getting Info...

إرسال تعليق

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.