Elon Musk- World's Richest Person
नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग Hindi Chats में स्वागत है। आज के हमारे लेख में हम दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk के बारे में जानेंगे। Elon musk को innovation का बादशाह (King Of Innovation) भी कहा जाता है।
असली जिंदगी मे शक्तिमान समझे जाने वाले भविष्योन्मुखी व्यक्ति Elon Musk हैं। जो इस समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। Elon musk कि जीवन कि हर खोज हमारे जीवन को आसान, आरामदायक और प्रगतिशील बनाने के लिए होता है। और इनकी हर खोज का उद्देश्य पैसे कमाने
से कई ज्यादा सकारात्मक और envoirmental friendly changes लेना होता है। तो चलिए ऐसे सबसे प्रेरक आदमी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी के जीवन के 17 प्रेरक तथ्यो (18 inspiring facts) के बारे में जानते हैं।Elon musk के जीवन के 17 प्रेरक तथ्य -
1. Elon musk का जन्म साउथ अफ्रीका के Pretoria नामक शहर में 28 जून सन् 1971 में हुआ। ये अपने बचपन से ही एक extra ordinary बच्चे थे, इन्हे सोते जागते हर वक्त सपने देखना पसंद था। प्रकृति से shy Elon हमेशा अपने सपनो मे ऐसे खोए रहते थे कि उनके परिवार और दोस्तो को ऐसा लगने लगा था कि वो सुन ही नहीं पाते। उन्हे ये बात बाद में पता चली की जब भी वो किसी चीज के बारे में सोचते है तो वो बाहर कि दुनिया को भूल जाते हैं। Elon Musk का बचपन भी हमे सीख देता है कि अगर किसी चीज़ पे ध्यान लगाओ तो इतना लगाओ की बाकी सब भूल जाओ और जो करना करे हो वो करो।
2. दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने वाले Elon Musk का जीवन बहुत ही मुसीबतों से भरा हुआ था। जब वो 10 साल के थे उसी समय उनके माता - पिता का तलाक हो गया था। उनको दुख तो बहुत हुआ लेकिन वो किसी आम बच्चे तरह दुखी और रोने वालो मे से नहीं थे, उन्होंने किताबों को अपना दोस्त बना लिया और उस समय से उन्होंने विज्ञान और कल्पना से अपना रिश्ता बनाना शुरू कर दिया जो को कि आज उनकी सभी खोजो मे दिखाई देती है। Elon अपनी जिंदगी कि हर जीत का कारण किताबों को ही बताते है। यानी कि अच्छी किताबें पढ़कर हम अपने पसंदीदा काम में आगे बढ़ सकते हैं।
3. 10 साल कि उम्र में ही Elon की रुचि कंप्यूटर मे बढ़ने लगी और 12 साल के होते होते उन्होंने एक वीडियो गेम ब्लास्टर बना दिया और इस गेम को उन्होंने 500$ में बेच भी दिया। यही से elon musk के achievements कि शुरुआत हो गई।
4. दुनिया में आज सबसे ऊपर अपनी जगह बनाने वाले Elon Musk कि इनकम आज 185 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। और इसी के दम पर उन्होंने Amazon के फाउंडर Jeff Bezos को भी पीछे छोड़ दिया है। Elon हमेशा से अमीर नहीं थे। कॉलेज के समय में उनके पास बहुत ही कम पैसे हुआ करते थे और वो केवल Hot Dog और Orange खा कर ही अपना पूरा दिन बीता दिया करते थे। इसका मतलब यह है कि कठिन समय सबके जीवन में आता है लेकिन यह हमारे ऊपर depend करता है कि हम बिखर जाते हैं या सावंत जाते हैं।
5. Elon Musk साउथ अफ्रीकन मिलिट्री मे शामिल नही होना चाहते थे जो कि वहां compulsary था। इसीलिए 17 साल कि उम्र में उन्होंने साउथ अफ्रीका छोड़ दिया और कनाडा चले गए। और कनाडा से अमरीका चले गए। इन दोनों जगह से अपनी पढ़ाई करने के बाद उनको Physics और Economics कि डिग्री मिली। इसके बाद Elon ने California कि Stanford Universiry से Energy Physics में PHD करने के लिए इस प्रोग्राम में एडमिशन ले लिया लेकिन केवल दो दिनों में ही उन्होंने उसे छोड़ दिया। क्युकी उसी समय पे इंटरनेट अपनी उछाल पे आया था और Elon इसमें अपना हाथ आजमाना चाहते थे।
6. Elon के अंदर कुछ नया और अनोखा करने की धुन हमेशा से ही सवार थी। और अपनी इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने सन् 1995 में अपने भाई Kimble Musk के साथ मिलकर Zip 2 नाम कि सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। इस कंपनी का उद्देश्य अखबारों की कंपनियों के लिए City Guides तैयार करना था। सन् 1999 में Elon Musk ने इसे 22 मिलियन डॉलर में Compaq नामक कंपनी को बेच दिया।
7. सन् 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करके X-COM नाम कि एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी खोली। जिसे एक साल बाद confinity कंपनी के साथ मिला दिया गया। इसी कंपनी के बाद में डिजिटल पेमेंट कंपनी PayPal के नाम से जाना जाने लगा। जिसने डिजिटल पेमेंट के रास्ते को बहुत ही आसान कर दिया। सन् 2002 में Ebay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। जिसमे Elon Musk को 165 मिलियन डॉलर का हिस्सा मिला। Elon Musk ने इन पैसों को अपने Dream Project, Space X में लगा दिया।
8. Elon Musk कि सीमा केवल आसान सर्विसेज प्रदान करने में ही नहीं सिमटी रही बल्कि उन्हें ये लगने लगा कि एक समय के बाद पृथ्वी पर रहना संभव नहीं रहेगा। अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो हम भी पृथ्वी से वैसे ही गायब हो जाएंगे जैसे की Dianasour गायब हुए थे, इसीलिए हमे किसी नए ग्रह पर अपनी पहुंच बनानी चाहिए। उनके इसी future mind set के चलते Elon Musk ने सन् 2002 में Space Exploration Technologies Corporation यानी Space X बनाई। ताकि मंगल ग्रह पर इंसानों को पहुंचाया जा सके और मंगल को हमारा नया ठिकाना बनाया जाए। इतना ही नहीं Elon Musk को लगता है कि हम इंसानों को एक से ज्यादा ग्रहों पर रहने वाला स्पेसी बनना चाहिए। और जिस तेज़ी से Elon काम कर रहे है, ऐसा लगता है जल्दी है यह संभव हो पाएगा।
9. Elon Musk को खुद के vision पर बहुत भरोसा है और उन्हें इन्वेंशन में होने वाले रिस्क से बिल्कुल भी दर नहीं लगता है। वो कभी हार नहीं मानते और इसका बेस्ट उदाहरण है उनकी space X कि यात्रा क्युकी अपनी खुद का पहला प्राइवेट Funded vehicle बनाना Elon Musk के लिए इतना आसान नहीं था। वो भी उस वक्त जब Space X के तीन प्रयास बुरी तरह से fail हो गए थे और Elon के पास बस इतना पैसा बचा था कि एक और उनकी इसी कभी हार ना मानने वाली और आगे बढ़ने वाली spirit कि वजह ने उनके 4th प्रयास ने उसे सफल बनाया और Space X का Falcon one space एयरक्राफ्ट सफलतापूर्वक launch हुआ। अगर उनका ये चोथा प्रयास भी असफल होता तो वो बैंक Rupt हो जाते और लेकिन वो तब भी हार नहीं मानते। Space X कि ये सफलता इतनी बड़ी थी कि आज Elon Musk कि Space X, NASA के बनाए हुए सैटेलाइट को rockets के द्वारा अंतरिक्ष तक पहुंचाती है। हैरान करने
वाली बात ये भी है कि कितना भी मजाक उड़ाए जाने के बावजूद, कंगाल होने की कगार पर खड़े होने बावजूद Elon Musk ने re usable रॉकेट बना डाली जो कर पाना बिलकुल भी आसान नहीं था। जब उनसे ये पूछा गया कि उन्होंने ये space travelling रॉकेट बनाना कहा से सीखा तो उन्होंने कहा- (I Read Books) में किताबे पढ़ता हूं।10. Elon Musk, Tesla के CEO भी हैं। टेस्ला एक बैटरी कंपनी भी है, जो Auto Mobiles, Solar Energy, Personal Transport तथा Fossil Fule पर काम करती है। Elon Musk envoirment कि कितनी फिक्र करते है और भविष्य को लेकर वो कितने जागरूक है ये Tesla को देख कर समझ में आ जाता है। क्युकी Elon Musk अगर केवल बिलियनिर बने रहने के वबरे में सोचते तो गाडियां से पढ़ने वाले प्रदूषण कि बारे में नहीं सोचते। उन्होंने हमेशा प्रकृति को priority दी और ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार कर दी जो ना air pollution करती है ना ही नॉइज pollution करती है। Elon का ये सफर भी बहुत मुश्किल था, उनके इस प्रोजेक्ट को बहुत क्रिटिसाइज किया गया और उनकी amazing facilities वाली पहले Tesla Car बहुत ही महंगी बनकर तैयार हुई, जिसे बहुत अच्छा response नी मिला लेकिन Elon Musk कहा हार मानने वाले थे उन्होंने हमेशा कि तरह लगातार मेहनत करके ऐसी Budget Friendly कार भी बना दी जिसे हर कोई खरीदने चाहे। और इसी तरह कभी घाटे में जाने वाली टेस्ला ने आज Elon Musk को दुनिया में सबसे अमीर और No. 1 बना दिया है। Elon ने sustenable energy कि importance को भी बहुत ही अच्छे से समझा और इसका अधिकतम इस्तेमाल करने और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए Elon Musk ने saal 2006 में Solar City Corporation को Tesla कि सब्सिडरी बना दिया। जो आज अमेरिका कि largest सोलर कंपनीज मे से एक है। ये कंपनी Solar pannels design करती है और इसे घरों और बिल्डिंग्स की छतो पर इंस्टाल भी करती है। ताकि सोलर एनर्जी का अधिकतम लाभ लिया जा सके।
11. जहा हम लोग मुश्किल आने पर दुनिया को बुरा भला कहने लगते हैं Elon Musk जैसे अमेजिंग लोग इन मुश्किलों में छुपी Oppurtunities को ढूंढ निकलते हैं। और कुछ ऐसा ही कॉन्सेप्ट The Boring Company का भी था। Elon Musk को जब ये लगा कि ट्रैफिक मे फसी गाडियां बहुत प्रदूषण करती हैं और टाइम जो की पैसे से कई ज्यादा कीमती है उसे भी बर्बाद करती है तो उन्होंने सन् 2017 में ये कंपनी लॉन्च कर दी, जिसका काम ऐसी underground turnels बनाना है जिसमे से आसानी से ये गाडियां रास्ता पार कर सके। और रोजाना गलियों में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सके।
12. Elon Musk केवल एक Business Man, Industrial Designer और इंजीनियर ही नहीं है बल्कि वो दुनिया कि कुछ ऐसे चुनिंदा लोगों में से एक है पृथ्वी और अंतरिक्ष के ट्रांसपोर्टेशन मे क्रांति लाने में लगे हुए हैं। इसीलिए उन्होंने Space X कंपनी कि शुरुआत कि और उसके बाद हाइपर लूप को दुनिया के सामने लाए। Elon ने इस हाइपर loop टेक्नोलॉजी का use करके ऐसी train का कॉन्सेप्ट तैयार कर दिया है को बुलेट ट्रेन से भी तेज होगी। जिसमे एक वैक्यूम ट्यूब के अंदर ट्रेन चलाई जा सकती है और लगभग 1000 km/hour की स्पीड से चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन से हम बहुत जल्दी ट्रैवल भी कर पाएंगे। इसमें खास बात ये है कि इस ट्रेन से टाइम तो बचेगा ही साथ ही pollution का प्रोबलम बिल्कुल भी नहीं होगा।
13. ऐसा नहीं है कि Elon Musk केवल टेक्नोलॉजी के फायदों को ही देखते है और उसके खतरे को इग्नोर करते है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भविष्य में होने वाले खतरे को रोकने के लिए ही उन्होंने सन् 2015 में non-profitable रिसर्च कंपनी open AI कि शुरआत की ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हम इंसानों के लिए खतरा बनने में बजाय सिर्फ फायदेमंद है साबित हो। लेकिन बाद में Elon ने ये कंपनी छोड़ दी।
14. Elon Musk और Shocking invention साथ साथ ही चलते हैं और Elon Musk कि एक और कंपनी Nuralink इसका एक और उदाहरण है। ये कंपनी एक ऐसी device बनती है जिसे brain में implant किया जा सकता है और इससे इन्सान आसानी से मशीनों से कमुनिकेट कर सकते है और मशीनों को control भी कर सकते हैं। भविष्य में इस टेक्नोलॉजी कि मदद से बहुत सारी मेडिकल प्रॉब्लम्स का पता भी लगाया जा सकेगा।
15. जहा हर कोई अपने पैसे कि पॉवर दिखाना चाहता है वहीं Elon Musk अपनी पहचान दिखाना चाहते हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी या इन्वेस्टर के रूप में नहीं बनाना चाहते बल्कि वो चाहते है कि उन्हे एक इंजिनियर के रूप में पहचान मिले। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अपनी हर सुबह मै किसी नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रोबलम का सोल्यूशन ढूंढना चाहता हूं । मेरे बैंक मै कितना पैसा है इसे मै सक्सेस का पैमाना नहीं मानता।
16. Elon Musk कितने Hardworking हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 1 हफ्ते वो लगभग 100 घंटे काम करते हैं इसका मतलब है कि एक फूल टाइम वर्कर से दोगुना काम करते हैं। ऐसा करने में उनका passion तो सपोर्ट करता है है साथ ही उनकी टाइम बॉक्सिंग तकनीक भी जिसमे उनके हर एक काम का एक फिक्स समय होता है और उसे उसी समय में पूरा करना होता है। इस तकनीक मे टाइम को टास्क से ज्यादा इंपॉर्टेंट बताया गया है और Elon Musk के लिए टाइम बहुत ज्यादा कीमती चीज़ है
17. Elon Musk अपने काम से इतना प्यार करते है इसीलिए अपनी इतनी सारी कंपनीज को आसानी से हैंडल कर लेते हैं। हर बार कोई चौका देने वाला इन्वेंशन सबके सामने के आते है और उनके हर इन्वेंशन मे रिस्क फैक्टर भी सबसे अधिक ही होता है। लेकिन डरना, रुकना, और हारना ये सब Elon Musk ने कभी सीखा ही नहीं। उनके हिसाब से कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है।
दोस्तो ये Elon Musk के जीवन के 17 प्रेरक तथ्य थे। आशा करता हूं कि ये inspiring thoughts आपको भी inspire कर पाए होंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।