Notification texts go here. Contact Us Buy Now!

Youtube चैनल को grow करने के 19 सबसे effective और realistic तरीके 2021, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

Admin

 Youtube चैनल को grow करने के 19 सबसे effective और realistic तरीके, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

अगर आपका यूट्यूब चैनल है लेकिन वो ग्रो नही कर रहा है या फिर आप इस confusion में है कि यूट्यूब चैनल को कैसे शुरू करें? कि कहीं आपका चैनल चला नहीं तो क्या होगा? तो आपके सभी सवालों और परेशानियों का जवाब आ हम आपको हमारे आज के इस लेख में बताने जा रहे है? इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे की आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल को बहुत ही जल्दी grow करवा सकते हैं। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े यह आपके बहुत ही काम का लेख हो सकता है। तो चलिए शुरू करते है, सबसे पहले हम बात करेंगे 19 ऐसे सबसे अच्छे, इफेक्टिव बेस्ट तरीके जिनसे आप अपने यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करवा पाएंगे। 

यूट्यूब चैनल को जल्दी grow करवाने कि सबसे 19 अच्छे तरीके (how to quickly grow youtube channel in hindi)

1.Trending videos बनाइए -

2. आपका content useful और searchable होना चाहिए -

3. Video quality अच्छी होनी चाहिए(video quality needs to be impressive-

4. टाइटल सही चुनिए (Choose The Correct Title)-

5. SEO का सही तरीके से इस्तेमाल करें। use seo property-

6. वीडियो decription पर ज्यादा ध्यान दे अटेंशन तो थे videos decription-

7. End screen का acche से use करें। Use end sceeen proper-

8. (i) button का use करे। Use the (i) button

9. यूट्यूब analytics का उसे करे। Use youtube analytics-

10. Best time पे अपना वीडियो पब्लिश करें। Publish your video at the best time-

11. अपने विडियोज मे subtitles का use करे। Use Subtitle in your videos-

12. Brands और other creators के sath collabrate कीजिए। Collaborate with other brands and creators-

13. Watermark use करें -

14. Livestreaming try करें -

15. Video file name में keywords use karein-

16. Youtube trailer बनाए

17. Paid यूट्यूब add compaign चलाए-

18. अपनी website पे यूट्यूब वीडियो embed करे। Embed youtube videos in your website-

19. वीडियो सीरीज शुरू कीजिए Start Video Series-

1.Trending videos बनाइए -

आपने अपने चैनल के लिए जो कैटिगरी select कि है उससे संबंधित नवीनतम (latest) जानकारी क्या है ये आपको पता होना चाहिए। ताकि आपको तुरंत उस जानकारी पर एक अच्छा वीडियो बना सकें। ऐसा करने से आपको अपने फील्ड मे lead मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल से जुड़ सकते हैं। इसलिए वाइरल कंटेंट को सबसे पहले पहचानना सीखिए और सबसे पहले उसपे वीडियो बनाइए। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की वो वाइरल कंटेंट अच्छा हो और आपके चैनल की कैटेगरी से मेल खाता हो। 

2. आपका content useful और searchable होना चाहिए -

आपको जिस फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी हो आपको उसी फील्ड का चैनल बनाना चाहिए तभी आप सही information आसान रूप मे अपने viewers तक पहुंचा पाएंगे। इसके अलावा आपका चैनल usefull भी होना चाहिए और searchable भी होना चाहिए ताकि उसे लोगो द्वारा आसानी से सर्च किया जा सके। क्युकी लोग वही सर्च करते हैं जो उनके काम का होता है। अगर आप इस बात को समझ जाएंगे तो अपने viewers और audience के हिसाब से अपना कंटेंट बनाएंगे। और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखेंगे क्युकी इससे उनका फायदा होगा। इसीलिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का फायदा चाहते हैं तो पहले अपनी audience के फायदे के बारे में सोचना शुरू कर दीजिए। आपको जल्दी है आपके पसंद के results मिलने शुरू हो जाएंगे। इस बात का भी ध्यान रखे की आपका कंटेंट जितना जल्दी और आसानी से आपकी audience के पास पहुंचता रहेगा लोगो के मन में आपके चैनल के लिए faith और interest बढ़ता रहेगा।

3. Video quality अच्छी होनी चाहिए(video quality needs to be impressive-

यूट्यूब पे अपनी favourite category choose करने और usefull और searchable कंटेंट तैयार करने के बाद आपका काम पूरा नहीं होता है। बल्कि इसके बाद आपको ऑडियो और visuals पर भी अच्छे तरह से ध्यान देना होगा। आपके चैनल पे आने वाली ऑडियो clear और इंप्रेसिव होनी चाहिए और वीडियो ऐसी होनी चाहिए कि आपके चैनल पर visit करने वाली न्यू ऑडियंस आपके चैनल पर बार बार आना चाहे। आपके चैनल को सब्सक्राइब करे। इसलिए क्वालिटी के matter में आपको बिलकुल भी compromise नहीं करना चाहिए। और विडियो है या ऑडियो या फिर कंटेंट ही क्यों ना हो इन सब कि क्वालिटी अच्छी दीजिए और समय समय पर इनमे सुधार भी करते रहें। 

4. टाइटल सही चुनिए (Choose The Correct Title)-

इस डिजिटल वर्ल्ड में अपनी वीडियो को लोगो तक पहुंचने के लिए आपको उसकी सही मार्केटिंग करनी होगी। और मार्केटिंग करने के लिए सबसे जरूरी चीज presentation होती है। और आपके वीडियो कि परफॉर्मेंस सबसे पहले उसके टाइटल से पता चलती है। टाइटल ऐसा होना चाहिए कि ऑडियंस उससे प्रभावित हो जाए और उस रोपने करने के लिए मजबूर हो जाए। इसीलिए दिमाग में सबसे पहले आने वाले टाइटल को चूसे करने के बजाय थोड़ा सा रिसर्च कीजिए क्युकी टाइटल परफेक्ट होगा तो व्यूज ज्यादा आयेंगे और व्यूज ज्यादा होंगे तो सब्सक्राइबर्स ज्यादा और चैनल की growth तो पक्की है। एक बात और जान लीजिए कि जिन विडियोज के टाइटल मे how to और best of जैसे टाइटल होते हैं उन विडियोज को ज्यादा देखने के chances बढ़ जाते हैं। आपके टाइटल्स 41-70 के बीच में होने चाहिए। और टाइटल के शुरआत में आपको keywords का भी इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी वीडियो के लिए अच्छे टाइटल्स ढूंढने के लिए google keyword planner या tube buddy जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं। 

5. SEO का सही तरीके से इस्तेमाल करें। use seo property-

अपने यूट्यूब चैनल को grow करने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आपका video गूगल सर्च में ऐसे पोजिशन पर आए जहा ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस क्लिक करे और उस तक पहुंचे और इसके लिए आपको seo improve करने के लिए ये टास्क complete करने होंगे। टारगेट keywords को search करने के लिए google keyword planner या tube buddy जैसे टूल्स के आलावा यूट्यूब सर्च कि मदद भी कीजिए। वीडियो बनाते टाइम भी उन कीवर्ड्स का नाम अपनी वीडियो में भी लीजिए जो आपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में लिए है। ऐसा करने से यूट्यूब कोंय समझने में आसानी होती है कि आपका वीडियो किस बारे में है। यूट्यूब लाइक, कमेंट, और views जैसे engadgement के जरिए ये तय करता है कि आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में कहा रैंक करता है। और इसीलिए अपनी ऑडियंस को लाइक कमेंट करने के लिए जरूर कहे और engadgements पर ध्यान देंगे तो आपके चैनल पे व्यूजे बढ़ते जाएंगे। अपने चैनल कि वीडियो और category choose करे ताकि यूट्यूब आसानी से समझ सके कि किस कैटेगरी की ऑडियंस को आपका वीडियो दिखाना है। अपनी विडियोज में टैग्स उसे करके भी आप यूट्यूब को अपने कंटेंट के बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे। और यूट्यूब आपके टैग्स कि मदद से आपके कंटेंट को उस ऑडियंस तक पहुंचा पाएगा जिनके किए आपने वो वीडियो बनाया है। तो इस बात का भी ध्यान रखिए कि टैग आपके चैनल से भी जुड़े हुए हो और कुछ अच्छे और लिमिटेड टैग्स हो। आपको अपनी seo को लगातार इंप्रूव भी करते रहना होगा। 

6. वीडियो decription पर ज्यादा ध्यान दे, Attention to videos decription-

आपके वीडियो का description आपके चैनल कि growth में कितना helpful होता है शायद आपको पता नहीं हो। लेकिन डिस्क्रिप्शन आपकी वीडियो के बारे में वो सारी जानकारी आपके viewers को देता है जिसके द्वारा वो आपको सर्च रिजल्ट्स मे ढूंढ पाते है। और आपके वीडियो मे क्या बताने वाले ये जान सकते हैं। सहिंतरह से लिखा हुआ डिस्क्रिप्शन आपके views और टाइम को बढ़ा सकता है इसलिए डिस्क्रिप्शन को इग्नोर करने की बजाय इन इंपॉर्टेंट points को नोट करके डिस्क्रिप्शन को तैयार करें। सबसे इंपॉर्टेंट कीवर्ड स्टार्टिंग में लिखिए। कीवर्ड को description में शामिल जरूर करें लेकिन लेकिन बहुत जायदा कीवर्ड लिख कर अपने descritpion को बहुत बदनाम बनाए। Description को शुरुआत कि कुछ लाइन्स मे अच्छे से एक्सप्लेन कर दें। इसमें search फ्रेंडली कीवर्ड और natural language का use करें। आप इसमें अपने social links और चैनल से जुड़े अन्य जानकारियों को भी लिख सकते हैं। लेकिन इसके लिए show more का उसे करें। ताकि जब viewer, show more पर क्लिक करे तभी उन्हें ये सब जानकारियां मिलें। आप अपने रिलेटेड विडियोज की लिंक्स को भी इसमें share कर सकते हैं। 

7. End screen का अच्छे से use करें। Use end sceeen proper-

End screen एक पॉवरफुल टूल है जो आपके चैनल का वॉच टाइम बढ़ा सकती है क्युकी ये एंड स्क्रीन आपके व्यूअर्स को आपकी दूसरी विडियोज देखना का सजेशन देती है। इसका use आप अपनी वीडियो के लास्ट 5-10 सेकंड्स में कर सकते हैं और अपने व्यूअर्स को अपनी दूसरी विडियोज या चैनल पे जाने का लिंक दे सकते हैं। आपके चैनल को सब्सक्राइब करना भी याद दिला सकते हैं और अपनी वेबसाइट को प्रोमोट भी कर सकते हैं। इसीलिए इसका फायदा जरूर लीजिए। 

8. (i) button का use करे। Use the (i) button-

आपको अपनी विडियोज पे (i) बटन का use भी जरूर करना है ताकि आपकी वीडियो से related प्रीवियस विडियोज आसानी से देखीं जा सके। ऐसा करने से व्यूअर्स के लिए एक ही टॉपिक से रिलेटेड विडियोज तक पहुंचना आसान हो जाएगा और आपके इस वीडियो के साथ साथ आपके प्रीवियस विडियोज को भी अधिक लाइक और व्यूज बढ़ने के chances बढ़ जाएंगे। 


9. यूट्यूब analytics का उसे करे। Use youtube analytics-

यूट्यूब analytics के जरिए आप अपनी वीडियो का watchtime average views duration, audience redention, engadgement, subscriber growth, viewers gender और giographic destribution जैसे सारी जरूरी जानकारिया के सकते हैं। और उसके द्वारा अपनी विडियोज को लगातार इंप्रूव करें। अगर आप एनालिटिक्स को समझ के विडियोज बनाएंगे तो ये आपके ऑडियंस के अनुसार होंगे। और ऑडियंस आपके वीडियो से satisy होगी। 

10. Best time पे अपना वीडियो पब्लिश करें। Publish your video at the best time-

आपके लिए बेस्ट टाइम वो है जब ज्यादा से ज्यादा visitors आपके विडियोज को देखते हैं। इसका पता आप यूट्यूब एनालिटिक्स की मदद से आसानी से लगा सकते हैं।और उस बेस्ट टाइम पर अपने वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं। ये बेस्ट टाइम अक्सर दोपहर 12 से 4 बजे तक का माना जाता है। Thursday और Friday को वीडियो पब्लिश करने के लिए बेस्ट days माना जाता है। Saturday और Sunday को सुबह 9 बजे से 11 बजे का टाइम अच्छा टाइम माना जाता है बाकी आपके चैनल के एनालिटिक्स के जरिए आपके चैनल का बेस्ट टाइम आपको आसानी से पता चल जाएगा। 

11. अपने विडियोज मे subtitles का use करे। Use Subtitle in your videos-

अगर आप अपने विडियोज को इंटरनेशनल लेवल तक approach दिलाना चाहते है तो transcriptions कि हेल्प लीजिए और उसे अपने videos में सबटाइटल्स के रूप में use करें। ताकि आपके other language वाले व्यूअर्स भी आसानी से आपकी वीडियो को समझ सकें। और इस तरह से लैंग्वेज बैरियर हटने से आपके चैनल को ज्यादा views और subscribers मिलने लगेंगे। 

12. Brands और other creators के sath collabrate कीजिए। Collaborate with other brands and creators-

नई ऑडियंस तक पहुंचने के लिए कई सारे यूट्यूब स्टार्स दूसरे क्रिएटर्स के साथ collboratation करते हैं और इससे ये फायदा होता है कि दूसरे creator के subscribers आपके चैनल को भी लाइक और सब्सक्राइब करने लगते हैं। क्युकी वो उस क्रिएटर्स पर ट्रस्ट करते हैं। इससे आपके चैनल कि ग्रोथ बहुत जल्दी होगी। लेकिन ऐसे में ये भी याद रखिए कि एक क्रिएटर के रूप में आपकी responsibility और भी ज्यादा बढ़ जाती है। की आप सही पार्टनर्स चुने जिनके विडियोज अच्छे हो।

13. Watermark use करें -

अपने विडियोज मे watermark का use करें जो हर वीडियो मे आपके चैनल को प्रोमोट करेगा। लेकिन इससे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को Verify करना होगा। उसके बाद ही आप watermark upload कर पाएंगे। 

14. Livestreaming try करें -

लाइव विडियोज व्यूअर्स को बहुत पसंद आते है और यूट्यूब पर आप लाइव विडियोज के जरिए ज्यादा व्यूअर्स को attract कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने कंटेंट के according webinar, live tutorials, question answer sessions जैसे videos बना सकते हैं। 

15. Video file name में keywords use karein-

आपनी वीडियो फाइल का नाम कोई नंबर या कुछ रहने की बजाय सही keywords का use करें ताकि गूगल आपकी वीडियो के टाइटल मे मौजूद keywords पर फोकस कर सके और आपकी post बूस्ट हो सके। 

16. Youtube trailer बनाए -

Youtube ट्रेलर ऐसा short video है जो आपके चैनल के नए visitors को attract करेगा और इस 25 से 30

सेकंड के वीडियो में best content use करके आप viewers को बता सकते हैं कि आप कैसा content बनाते हैं। आपके चैनल से जुड़कर उन्हे क्या बेनिफिट्स होंगे और अपने चैनल को subscribe करने के लिए आप उन्हे encourage भी कर पाएंगे। 

17. Paid यूट्यूब add compaign चलाए-

आप गूगल एड्स या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए यूट्यूब चैनल को promote कर सकते हैं। इसके लिए आप display ads overlay ads, skip karne wale aur ना skip करने वाले video ads और sponsered ads का use कर सकते हैं। 

18. अपनी website पे यूट्यूब वीडियो embed करे। Embed youtube videos in your website-

आपनी website पर भी आप अपनी utube video embed करें जिससे आपके website visitors आसानी से आपकी यूट्यूब वीडियो को देख सकें, शेयर कर सकें और कमेंट कर सकें। ऐसा करने से आपकी वीडियो को आपकी website और यूट्यूब दोनों पर देखा जाएगा। जिससे large audience group तक आपकी approach बढ़ती जाएगी। 

19. वीडियो सीरीज शुरू कीजिए Start Video Series-

अपने यूट्यूब चैनल को promote करने के लिए आप एक specific वीडियो सीरीज शुरू कर सकते हैं। ऐसी सीरीज व्यूअर्स को attract करती है और बार बार आपके चैनल पर आने का reason देती है। अपने video कंटेंट पर बेस्ड कोई contest चलाकर भी आप अपने चैनल पर ज्यादा व्यूअर्स ला सकते हैं। 

तो दोस्तो हमने आज 19 ऐसे realastic और effective तरीको के बारे में बात कि है जिससे आप आपने यूट्यूब चैनल को grow अच्छे से grow कर पाएंगे। आप इन सभी बातो का इस्तेमाल करिए या आपके चैनल के लिए फायदेमंद हो सकता है। आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।



Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.