Notification texts go here. Contact Us Buy Now!

How to Rank your website on youtube, apni website ko youtube par kaise rank kare.

Admin

How to Rank your website on youtube, apni website ko youtube par kaise rank kare


Youtube's new feature to show web results along with video search


नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लॉग hindi chats पर स्वागत है। 


बहुत बड़ी खुशखबरी है उन सभी लोगों के लिए जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग चला रहे हैं।


आज हम बात करने वाले है कि कैसे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कि यूट्यूब पर रैंक करवा पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ला पाएंगे। 





तो चलिए शुरू करते हैं और इस बात को डिटेल में जानते है कि ऐसा कैसे हो सकता है -


दोस्तों अभी तक यूट्यूब के को विडियोज होते थे वो गूगल पे रैंक करते थे लेकिन अब आपके वेबसाइट जो गूगल पे रैंक करती थी वो यूट्यूब पर भी शो करेगी। जी हा दोस्तों मै बिल्कुल सच कह रहा हूं।


गूगल ने अभी तक बहुत ज्यादा information तो दी नहीं है लेकिन जितनी भी जानकारी मुझे मिली है उसे मै आपके साथ शेयर करूंगा।


YouTube कथित तौर पर एक विशेषता का परीक्षण कर रहा है जो वीडियो खोजों के साथ प्रासंगिक वेब परिणाम दिखाएगा।


हा तो दोस्तो हुआ ऐसा कि कई दिनों से कई लोग फेसबुक , इंस्टग्राम पे इसके कई सारे स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे।


इसी बीच मेरे एक दोस्त ने भी ऐसा ही स्क्रीनशॉट शेयर किया जब मैंने उसका स्क्रीनशॉट देखा तो उसे कॉल किया और पूछा तो उसने कहा कि हा सच मे ऐसा हो रहा है उसने मुझे अपना कीवर्ड बताया और कहा कि इसे सर्च करके देख।


जब मैंने उसे सर्च किया तो मुझे पता चला कि हा सच मे ऐसा हो रहा था। 


एक न्यूज साइट पर भी इसका एक स्क्रीनशॉट पड़ा हुआ है जिसपे लिखा है - OPEN BEER WITH KNIFE और इसके साथ मे पहले कुछ विडियोज शो हो रही थी और फिर एक वेब रिजल्ट्स।


तो दोस्तो अब बात ये आती है कि गूगल कि गूगल कि तरफ से तो ऐसा official notice बहुत पहले ही जारी कर दिया था लेकिन अभी कुछ लोगों के में इसके impressions आना शुरू हो गए हैं।


न्यूज़ कि कुछ वेबसाइट्स मे भी इसके स्क्रीन शॉट्स लगे हुए है जब मैंने रिसर्च किया तो मुझे पता चला। गूगल ने ये 2020 मे ही बताया था।


तो अब हम ये बात करेंगे की गूगल का ये जो नया फीचर आया है ये किस तरह से काम कर रहा है।


और कैसे आप भी अपनी वेबसाइट को यूट्यूब मे rank करा सकते हैं। इस बारे में जानते हैं।


गूगल अभी इसका बेटा version चला रहा हो।इसका मतलब ये अभी टेस्ट हो रहा है।


अभी कई सारे वेब रिजल्ट्स गूगल पर शो हो रहे है और कई सारे नहीं हो रहे हैं।


हो सकता है कि 2-3 महीने बाद गूगल इसको officially announce करे दे कि हमने ऐसा ऐसा करके कुछ ऐसा फीचर तैयार कर दिया है।


अभी गूगल जो है वो क्या कर रहा हैं कि वो यूट्यूब कि मदद से केवल विडियोज के formet में ही नहीं बल्कि text के फॉर्मेट मे भी चीज़े दिखा रहा है।


और अभी ये कहा कहा दिखा रहा है ये बताना काफी मुश्किल है। 


Google एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है और गूगल पर ऐसा कोई कंटेंट है नहीं जिसके बारे में कोई वेबसाइट ना बनी हो।


अगर आप गूगल पर कुछ भी सर्च लेते है तो आपके कुछ ना कुछ कंटेंट तो आ ही जाता है। 


लेकिन को यूट्यूब है अभी गूगल के comparison मे इतना बड़ा तो हुआ नहीं है। क्युकी यह पे हर कंटेंट पे अपना वीडियो बना पड़ता है।


अगर हम लोग इसी सीनेरियो मे देखे तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत से कीवर्ड है जिन्हे हम सर्च करते है तो हमे exact विडियोज नहीं मिल पाते है। 


बल्कि कई बार तो कई कीवर्ड के सही जवाब यूट्यूब से मील ही नहीं पाते हैं। 


हा ये बात अलग है कि हमे उससे थोड़ा बहुत मिलता जुलता कंटेंट मिल सकता है। लेकिन हम जिस जानकारी को सर्च कर रहे होते है वह हमे कई बार नहीं मिल पाती है।

 इसी problem को सॉल्व करने के लिए अपना ये नया फीचर लॉन्च किया है।

 

 तो इसमें क्या होता है कि जब भी कोई यूजर ऐसा कोई keyword youtube पर सर्च करता है जो कि यूट्यूब पर नहीं है तो ऐसे टाइम पे उन कीवर्ड से रिलेटेड वेबसाइट्स को शो करवाया जाएगा ।

 

अगर उस कीवर्ड से संबंधित कोई वेबसाइट गूगल सर्च मे रैंक कर रही है ।


अभी इस बारे में आप लोगो को ये करना होगा कि आप खुद से यूट्यूब पर ढूंढिए कि कौन से कीवर्ड से रिलेटेड विडियोज यूट्यूब पर नहीं है और उसी पर आप टारगेट कीजिए और अच्छा कंटेंट बनाकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करिए।


यह पर अभी तो इसके चांस बहुत काम है लेकिन आपकों इसके लिए आप लोगो को तैयार रहना होगा क्युकी आप लोगो को ये तो पता ही होगा कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा search engine है।


अगर आप ब्लॉगर है तो ये आपके बहुत काम आ सकता है क्युकी अगर आपके रिजल्ट्स यूट्यूब पे भी आने लगे तो आपकी साइट पे ट्रैफिक और बढ़ेगा और आपकी कमाई भी।


और गूगल के बाद जो सेकंड नंबर पर आता है वो है यूट्यूब।


जहा तक मेरा ख्याल है कि गूगल का ये फीचर backlinks के फीचर को कम कर देगा।



तो दोस्तो ये एक छोटा सा अपडेट था जो कि मुझे मिला तो मैंने सोचा कि इसे आप लोगो से जरूर शेयर करना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख के बारे में हो सकता है कि आप लोगो मे से कुछ लोगो को इसके बारे में पता हो तो आप लोगो का को भी opinion हो वो आप कमेंट करके हमे जरूर बताएं ताकि हम उस और लोगो तक पहुंचा सके।

 


Getting Info...

إرسال تعليق

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.